चलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्स
चलो नंद यशोदा के द्वारब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार
धन्य हुई ब्रज भूमि सारी नाचे गोपी ग्वाल,
यशोमती मैया की गोदी में खेलें प्यारे लाल,
सब गाये मंगलाचार,
ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार
बाबा तो सर्वस्व लुटाएं नाचें गोपी ग्वाल,
यशोमती मैया की गोदी में खेले प्यारे लाल
घर घर में छाये बहार,
ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार
जग की चिंता छोड़ चलो सब वृंदावन की ओर,
नीलमणि यहां सदा बिराजें जाएं ना ब्रज को छोड़
करो सब मिल जय जयकार,
ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार
Krishna Janmashtami Special Bhakti Bhajan Song Details