फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स - Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari Lyrics

P Madhav Kumar

 

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी। 
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से।
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते।
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥

नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा।
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥

चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥

Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari

 Singer:-Rekha Rao

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Follow Me Chat