बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो लिरिक्स - Bas Tera Sath Ho Chahe Jo Baat Ho Lyrics

P Madhav Kumar
1 minute read

 

बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो  लिरिक्स

मरके भी ये वादा अब ना तोड़ेंगे 
खाटू का दरबार कभी ना छोड़ेंगे
अपना तो सदियों जन्मो का नाता है 
और जान को जान से 
कौन जुदा कर पाता है 
तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना
जिंदगी का गुजारा प्रभु 

लागी छूटे ना लागी छूटे ना
लागी छूटे ना प्रेम का धागा टूटे ना 
गुलशन भी अब तो विराना लगता है 
हर अपना हमको बेगाना लगता है 
हम तेरी यादो में खोये रहते है 
लोग हमें पागल दीवाना कहते है 
तेरे सिवा तेरे सिवा 
तेरे सिवा नामुमकिन है 
जिंदगी का गुजारा सांवरे 

आज से अपना वादा रहा 
हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर 
दिल की दुनिया बसायेंगे हम 
झूठी दुनिया का दर छोड़कर 

तेरे भजनों को गा ना सके 
ऐसी वाणी का क्या फायदा 
तालिया जो बजा ना सके 
ऐसे हाथो का क्या फायदा 

दुआ बद्दुआ दे ये मुमकिन नहीं 
तू हम से खफा हो ये मुमकिन नहीं 

चाहे सुख हो चाहे दुःख हो 
दिल ने तुझको ही पुकारा 
तूने हमको है बनाया 
तूने हमको है संवारा 
जहाँ को तो सब का है 
मुझे तेरा ही सहारा 
बस तेरा साथ हो 
चाहे जो बात हो 
तेरे कहने से कर जायेंगे 
हम सवंर जायेंगे 

मेरी जिंदगी संवारी 
मुझको गले लगाके 
बैठा दिया फलक पे 
मुझे खाक से उठाके 
बाबा तेरी शक्ति को 
मैंने सब कुछ माना 
याद करगी दुनिया 
तेरा मेरा अफसाना 
 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Follow Me Chat